राज्य सरकार द्वारा समझौते पर अमल नहीं करने से ख़फ़ा सरपंच संघ करेगा आंदोलन
गुरुवार, 25 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सरपंच संघ की मांगों पर हुए लिखित समझौते पर राज्य सरकार द्वारा अमल नहीं करने और मांग पत्र पर आदेश जारी नहीं करने से आक्रोशित सरपंचों द्वारा किए जाने वाले आंदोलन को लेकर सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले क्षेत्र के सरपंचों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी मदनलाल माली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंचायत राज मंत्री की मौजूदगी में 21 मार्च 2022 को राज्य सरकार व पंचायत राज मंत्रालय द्वारा लिखित समझौता किया गया था।लेकिन बार बार आग्रह के बाद भी इस पर आदेश जारी नहीं किए गए।इसे लेकर 4-5 सितम्बर को प्रदेश भर में सभी जगहों पर विधायकों को ज्ञापन दिए जाएंगे। 16 सियम्बर को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। साथ ही विधानसभा का घेराव और पंचायत राज बचाओ आंदोलन किया जाएगा।ज्ञापन के दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़,थडोदा सरपंच राजेश धाकड़,सुखपुरा सरपंच पांचू लाल भील,राणाजी का गुढ़ा सरपंच भागीरथ भील व लक्ष्मीखेड़ा सरपंच शांतिदेवी मौजूद रहे।