संस्कृत भारती द्वारा संस्कृत सप्ताह हुआ शुरू, प्रतियोगिताएं आयोजित!
बुधवार, 10 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संस्कृत भारती द्वारा बालिका विद्यालय में संस्कृत सप्ताह की शुरुआत हुई , प्रतियोगिताएं आयोजित की गई!
संस्कृत भारती द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में संस्कृत सप्ताह का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य बालूराम जोशी समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमित्रा सुखवाल व अध्यक्षता श्रीमती सुमन कौशिक ने की ।उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत श्लोक स्मरण प्रतियोगिता एवं वरिष्ठ वर्ग में छंद पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक के रूप में सूर्य प्रकाश शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा एवं श्रीमती रेखा शर्मा ने अपनी बखूबी भूमिका निभाई। संस्कृत श्लोक स्मरण प्रतियोगिता में गुलाबपुरा नगर के साथ साथ अन्य स्थान के राजकीय और निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्सुकता से भाग लिया। प्रतियोगियों ने धाराप्रवाह में श्लोक पाठ करके सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत संपर्क प्रमुख परमानंद शर्मा ने शास्त्रों के संरक्षण, संस्कृति के पुनरुत्थान और राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु संस्कार, संस्कृति और संस्कृत को अनिवार्य बताया। मुख्य अतिथि बालूराम जोशी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संस्कृत के उत्थान के लिए प्रेरित करते हुए अपने जीवन में अच्छे संस्कार अपनाने की बात कही ।कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती सुमन कौशिक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। संस्कृत भारती भीलवाड़ा जनपद मंत्री शंकर लाल सेन ने संस्कृत सप्ताह की जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत सप्ताह का यह कार्यक्रम 10 से 16 अगस्त 2022 तक चलेगा। 11 अगस्त को गुलाबपुरा नगर में समूह अनुसार संस्कृत संपर्क अभियान, 12 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में संस्कृत श्रुतलेख प्रतियोगिता, 13 अगस्त को शिशु सदन माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में मंत्र अथवा श्लोक आधारित चित्र निर्माण प्रतियोगिता ,14 अगस्त को परशुराम सर्किल गुलाबपुरा पर अखंड भारत कार्यक्रम व वृक्षारोपण, 15 अगस्त को आदर्श विद्या मंदिर गुलाबपुरा में संस्कृत विचार गोष्ठी और 16 अगस्त 2022 को श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता के साथ संस्कृत सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल सेन ने किया । अंत में कार्यक्रम सह संयोजक रवि कुमार गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में परमानंद शर्मा, बालूराम जोशी ,श्रीमती सुमित्रा सुखवाल ,श्रीमती सुमन कौशिक , रवि कुमार गुर्जर, सूर्य प्रकाश शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती साधना आमेटा ,श्रीमती राजकुमारी शर्मा, श्रीमती मंजू टेलर आदि कई संस्कृतानुरागी ,कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी मौजूद थे।