सनाढ्य समाज विकास संस्थान की बैठक
रविवार, 28 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सनाढ्य समाज विकास संस्थान बिजौलियाँ की आम बैठक रविवार को दक्षिण कालिका माता मंदिर पर आयोजित की गई।बैठक में समाज के नोहरे के लिए भूमि आवंटन करवाने पर चर्चा की गई।साथ ही वर्ष में चार बार बैठक करने का निर्णय किया गया।संस्थान अध्यक्ष कमलेश सनाढ्य , उपाध्यक्ष- जय नारायण , कोषाध्यक्ष योगेश पुरोहित, सचिव पुरुषोत्तम , महामंत्री राजेश पुरोहित , संरक्षक रामचंद्र सनाढ्य , प्रभु लाल, रामगोपाल व सदस्य - भूपेंद्र पुरोहित, लोकेश पुरोहित, ओम प्रकाश , शिव तिवाड़ी , विजेश , गिरिराज , नारायण , देवकीनन्दन , कुलदीप शर्मा, हितेश पुरोहित मौजूद रहे।