-->
निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन



बिजाैलियाँ(जगदीश सोनी | गायत्री शक्तिपीठ बिजाैलियॉ में जिला अंधता नियंत्रण समिति  व नीमच आई हॉस्पिटल बून्दी के संयुक्त तत्वावधान में  नि:शुल्क नेत्र एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। अतिथियों द्वारा गायत्री माता,गुरुदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।शिविर में कुल 212 रजिस्ट्रेशन हुए उनमें से 68 मरीजों का ऑपरेशन 5 अगस्त को गायत्री शक्तिपीठ बिजाैलिया से  नीमच आई हॉस्पिटल  बून्दी ले जाकर  करवाया जाएगा ।  ऑपरेशन के बाद 3 माह तक नि:शुल्क फॉलोअप किया जाएगा।शिविर में 212 मरीजों को दवाईयाँ और  15 मरीजो को चश्मे रियायती दर पर उपलब्ध करवाए गए।
सुनील कुमार सिंह नीमच आई हॉस्पिटल बून्दी  संस्थापक, डॉ. रवि सिंह जाट,गायत्री शक्तिपीठ  व्यवस्थापक भंवर लाल बागड़ी, भगवान लाल धाकड़, गोवर्धन लाल स्वर्णकार, देवीलाल धाकड़, भीम राज धाकड़, शैलेश चित्तौड़ा, श्याम सुंदर सेन (बदनोर) व  अर्जुन सिंह चारण (आसींद) मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article