-->
राशमी: बनास नदी में सरियो से भरा ट्रक पलटा,चालक को सुरक्षित निकाला

राशमी: बनास नदी में सरियो से भरा ट्रक पलटा,चालक को सुरक्षित निकाला

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया । राशमी- भीलवाड़ा मार्ग पर गुरुवार को तड़के बनास नदी की सांखली पुलिया पर सरिए से भरा एक ट्रक पलट गया । घटना के बाद चालक ट्रक ने ऊपरी भाग पर बैठकर जिन्दगी की जंग लड़तें हुए अपने रिश्तेदारों को सूचना दी । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मातृकुण्डिया बांध के गेट बंद करवाकर ग्रामीणों के सहयोग से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया । जानकारी अनुसार आकोला थाना क्षेत्र के झाला की भागल एवं हाल बेडवास उदयपुर निवासी सज्जनसिंह झाला बीती रात को भीलवाड़ा से सरिए का ट्रक भरकर फतहनगर के लिए निकला । रास्तें में सांखली पुलिसा पर बनास नदी में डेढ़ फीट से ऊपर जल का तेज प्रवाह होने के बावजूद उसने ट्रक उतार दी । अंधेरा होने के साथ ही बहते पानी में पुलिया का रास्ता नजर नही आने से ट्रक कुछ ही दूर जाने के बाद नदी में पलट गया । जहां ट्रक पलटा वहां पत्थरीली जगह होने से सरिए से भरा ट्रक ठहर गया ओर बहाव में जाने से बच गया । वही मौत सामने खड़ी देख ट्रक चालक के हाथ पांव फूल गए लेकिन उसने हिम्मत जुटाई ओर वह ट्रक के ऊपरी भाग पर बैठ गया । बाद में उसने रेवाड़ा गांव के अपने किसी रिश्तेदार को फोन पर सूचना दी । इस बीच गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल तंवर सिंह नदी के दूसरे छोर ( उपरेड़ा की ओर ) पहुंचे । जहां उन्होनें नदी में पलटे ट्रक की लाइट देखकर मातृकुण्डिया बांध पर ड्यूटी दे रहे कार्मिक को घटना की जानकारी दी ओर बांध के खुले 6 गेट को बंद करवाया । पुलिया पर दो घण्टे बाद पानी का बहाव कम होने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रस्से द्वारा ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article