मेवाडा कलाल समाज की न्याय समिति की बैठक आयोजित!
रविवार, 7 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
मेवाडा कलाल समाज के नवनिर्मित छात्रावास परिसर में रविवार को न्याय समिति की बैठक आयोजित हुई! बैठक की अध्यक्षता भीलवाड़ा- अजमेर टोंक परिक्षेत्र के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा-गागेड़ा के द्वारा की गयी।
न्याय समिति के अध्यक्ष उत्सव लाल मेवाडा गागेड़ा ने बताया कि पूर्व में विचाराधीन समाज के न्याय समिति के दो अहम मुद्दों पर चर्चा की गई एवं समाज में बढ़ते कुरीतियों पर अंकुश लगाने के विषय पर कई निर्णय लिए गए।
इस दौरान के मुख्य सचिव कजोड मल सुवालका, न्याय समिति उपाध्यक्ष महावीर मेवाड़ा राताकोट,सचिव रामराज मेवाड़ा धनोप, सहायक सचिव कैलाश मेवाड़ा धूणी, भीलवाड़ा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा गुलाबपुरा ,भँवर मेवाडा हुरडा, राम स्वरूप मेवाड़ा सरेरी, रघुनाथ मेवाड़ा बरसनी, कन्हैयालाल रावजी गुलाबपुरा,कैलाश चंद्र मेवाड़ा मुरायला, अमरचंद मेवाड़ा मोटरास, गोपाल मेवाड़ा खारी का लांबा ,बाबूलाल जी,मुकेश मेवाड़ा मुरायला, नंद लाल मेवाड़ा आकड़सादा ,पुखराज मेवाड़ा आगूचा,पहलाद मेवाड़ा सिखरानी ,बाबूलाल मेवाड़ा शंभूगढ़ सहित समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे!