राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा!
बुधवार, 17 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ गुलाबपुरा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम विकास मोहन भाटी को सौंपकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर द्वारा एक सितम्बर को डूंगला तहसीलदार के पद पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ललीत कुमार डीडवानिया को कार्य व्यवस्थार्थ लगाने के आदेश के अनुमोदन आदेश जारी करने की मांग की गई! ज्ञापन में बताया कि उक्त आदेश के विरोध में राजस्व सेवा परिषद ने 10 अगस्त को ज्ञापन देकर वर्ग संघर्ष पैदा करने की कोशिश की जा रही है, उसका मंत्रालयिक कर्मचारी संघ निदा करते हैं! तथा मुख्यमंत्री से जिला कलेक्टर के आदेश को अनुमोदित कर प्रशासनिक अधिकारी को तहसीलदार पद पर लगाने की मांग की गई! ज्ञापन देने वाले में मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत कुमार टेलर सुभाष आमेटा, भूपेंद्र सिंह सहित मौजूद थे!