-->
पीईईओ  गुप्ता का तबादला होने पर दी भावभीनी विदाई

पीईईओ गुप्ता का तबादला होने पर दी भावभीनी विदाई


बिजौलियां।भोपतपुरा राउमा विद्यालय के पीईईओ शिवचरण गुप्ता का स्थानांतरण होने पर ग्रामवासियों और स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।गुप्ता को साफा व माला पहना कर श्रीफल व शॉल भेंट की।विदित है कि गुप्ता के मार्गदर्शन  में भोपतपुरा पीईईओ परिक्षेत्र के स्कूलों और भोपतपुरा राउमावि में शैक्षणिक स्तर के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुए।  शिक्षकों,अभिभावकों और ग्रामवासियों ने गुप्ता के  उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article