भील समाज ने किया संयुक्त सचिव देवराज का स्वागत
सोमवार, 29 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। श्री विजयसिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय बिजौलियां में संयुक्त सचिव पद पर विजयी हुए देवराज भील का ऊपरमाल भील समाज युवा संगठन बिजौलियां द्वारा बाबा रामदेव मन्दिर जगन्नाथ जी का झोपड़ा (सतकुडिया) में स्वागत किया गया। देवराज भील ने युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे आने व युवा जिला अध्यक्ष धर्मराज ने युवा साथियों को संगठित रहने की बात कही। आचार्य कन्हैया लाल , सरपंच रामचन्द्र,पंचायत समिति सदस्य तालेड़ा राजू भील, तहसील अध्यक्ष नंद लाल,बालू लाल, दुर्गा लाल, बंशीलाल मौजूद रहे।