*गांधी दर्शन से मिली जीवन को नई दिशा*
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
तीन दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का समापन
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया । राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वाधान में उदयपुर में तीन दिवसीय संभागीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार मे बुधवार को भव्य समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देश के प्रख्यात वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं दर्शन पर अपने विचार रखें तथा संभाग के जिलों के जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से एवं राज्य में गुड गवर्नेंस के तौर तरीके से अवगत कराया तथा नवाचार माध्यमों को प्रदर्शित किया ।
*सामने वाले को ध्यान से सुनना भी सत्याग्रह- कुमार प्रशांत*
मुख्य अतिथि गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के गांधीवादी विचारक कुमार प्रशांत कहा की देश के वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है इस अवसर पर उन्होंने सभी को गांधी जीवन दर्शन एवं नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रशांत ने कहा कि हमें आपसी वार्तालाप के दौरान भी हमेशा सामने वाले को ठीक से सुन कर ही अपना जवाब देना चाहिए। हर सप्ताह 10 से अधिक लोगों को जोड़कर समय-समय पर अपने शहर ,गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन करें जिससे प्रदेश में सर्वधर्म सद्भाव के विचारों का नियमित प्रवाह होगा एवं वर्धा से प्रकाशित पुस्तक गांधी मार्ग को पढ़ने की युवाओं को सलाह दी। वाराणसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सतीश राय ने कहा कि भारतीय संविधान में वर्णित प्रावधानों से सभी नागरिकों को सामाजिक ,सांप्रदायिक सद्भाव के अधिकार प्राप्त है और विविध अनुच्छेदों के अंतर्गत वंचित वर्ग के कल्याण के कार्य एवं सुयोग्य नागरिक बनने की प्रेरणा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना करने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में हमारे उत्तरदायित्व शामिल है तथा भारतीय संविधान के निर्माण में भीमराव अंबेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात कही। धर्मवीर कटेवा ने जोड़ो- जोड़ो भारत- जोड़ो पर व्याख्यान दिया।
*महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेगा अहिंसा निदेशालय- मनीष शर्मा*
शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके हितार्थ कल्याण के कार्य हेतु निदेशालय अब आगे आएगा ताकि राष्ट्रपिता के महिला सशक्तिकरण के सिद्धांत को बल मिले।
*सुबह से शाम तक गांधी दर्शन*
शिविर में प्रतिदिन प्रातः काल 5:00 बजे प्रार्थना सभा, गांधीजी के नैतिक मूल्यों पर चर्चा एवं गीत के माध्यम से गांधी वाद का प्रचार एव सभागार मे मंच संचालन का कार्य वर्धा से आए गांधी विचारक मनोज ठाकरे एवं मध्य प्रदेश से आए अजमत अली ने किया। सभागार में उदयपुर संभाग के सभी जिलों से आए 300 से अधिक प्रतिभागी मौजूद रहे ।
*गांधी दर्शन आज की आवश्यकता- नेभनानी*
जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युग में गांधी दर्शन ही सर्वाधिक प्रासंगिक है तथा वर्तमान में गांधी दर्शन की अहमियत और आवश्यकता है और कहा कि राष्ट्रपिता के प्रमुख विचारों जैसे पाप से घृणा करो पापी से नहीं, आराम हराम है तथा युवाओं को दैनिक जीवन में आहार-विहार, विचार एवं खानपान मे भी गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। जिला सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी ने अहिंसा और हिंसा पर व्याख्यान दिया और जिले के सभी ब्लॉक संयोजक, सह संयोजक के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। समापन के अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागियों को उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त विनय कुमार पाठक एवं जिला संयोजक दिलीप नेभनानी ने प्रमाण पत्र प्रदान किए।
*चित्तौड़गढ़ से 60 संभागी हुए शामिल*
जिला प्रवक्ता डॉ.गोपाल सालवी ने पूरे प्रदेश को गांधीमय वातावरण बनाने के प्रयास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा का आभार जताया। सालवी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले से 60 सदस्यीय दल ने गांधी प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। जिला संयोजक दिलीप नेभनानी, जिला सह संयोजक पीयूष त्रिवेदी, चित्तौड़गढ़ ब्लॉक संयोजक डॉ.गोपाल सालवी, सहसंयोजक कमलेश पोरवाल, ग्रामीण संयोजक नारायण लाल गुर्जर, निंबाहेड़ा ब्लॉक संयोजक महेश कुमार धूत सह संयोजक राम सिंह जाट, गंगरार ब्लॉक संयोजक राजेंद्र कुमार खोईवाल सहसंयोजक बालकृष्ण शर्मा, कपासन सह संयोजक अंबालाल शर्मा ,ब्लॉक संयोजक शंकर लाल प्रजापत ,भदेसर ब्लॉक संयोजक शीतल डाड़,सह संयोजक अशोक लड्ढा राशमी ब्लॉक संयोजक गोवर्धन सिंह गिलुडिंया, सह संयोजक लोकेश कुमार आर्य, भूपालसागर ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन, डूंगला ब्लॉक संयोजक रोशन माली, सह संयोजक चमन सुथार सहित भदेसर के पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, गंगरार के वरिष्ठ सेवा दल कार्यकर्ता हनीफ मोहम्मद डिंडोली से आशीष जोशी, कपासन से पूर्व पार्षद अब्दुल गफ्फार पठान, रतन लाल सुखवाल, भवानी शंकर लोहार, रोशन रेगर आदि ने भाग लिया।
*गांव-गांव पहुँचेगा गांधी दर्शन*
आगामी महीनों में अब जिला स्तर पर भी इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे जिसमें शहर एवं गांव के वार्ड स्तरों तक जन- जन तक गांधी जीवन दर्शन को पहुंचाया जाएगा।