भारत विकास परिषद शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम तीन विधालयों में आयोजित हुआ!
मंगलवार, 9 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम 3 विद्यालयों में आयोजित किए गए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लांबा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजाजी चौक हुरडा एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरडा में शिक्षकों विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के बीच आयोजित कार्यक्रम में गुरु शिष्य परंपरा एवं भारत विकास परिषद द्वारा संस्कार प्रकल्प अंतर्गत आयोजित भारत को जानो वे राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता की जानकारी दी गई इस अवसर पर परिषद के सचिव अशोक अजमेरा के सानिध्य में प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल केडी मिश्रा उपाध्यक्ष रतनलाल लक्षकार मातृशक्ति मंजू देवी लक्षकार सीता सुखवाल भक्त दर्शन शर्मा वेद प्रकाश शर्मा भोला राम जाट एवं वरिष्ठ सदस्य कन्हैया लाल सोनी ने गुरुओं का वंदन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन किया
कार्यक्रम में 47 गुरुजनों को मंगल तिलक लगा श्रीफल एवं लेखनी भेंट कर उनका वंदन किया गया लगभग 700 विद्यार्थियों 27 अभिभावकों की उपस्थिति में 22 विद्यार्थियों का लेखनी व अभ्यास पुस्तिका भेंट कर अभिनंदन किया गया ।