कोठियां में जिंक द्वारा निर्मित कक्षा कक्षों का हुआ लोकार्पण!
शनिवार, 6 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम कोठियां में हिंदुस्तान जिंक द्वारा निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण जिंक इकाई कार्यकारी किशोर सर ने किया । कोठियां महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में नवनिर्मित दो कक्षा कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य आतिथि हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड आगूचा मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशाेर सर ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है शिक्षा विकास की दूरी है।शिक्षण पुस्तक पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं है व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास शिक्षक की महती जिम्मेदारी है। अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया। अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहपुरा द्वारका प्रसाद जोशी क अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम आज की महतीआवश्यकता है! कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, सीएसआर प्रमुख अभय गौतम सिविल प्रमुख महेंद्र कुमार आरा , सरपंच ओम प्रकाश घुसर के रूप में मौजूद थे!
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड आगूचा के सौजन्य से निर्मित दो कक्षा कक्षों टॉयलेट एवं पेवर ब्लॉक का लोकार्पण कार्यक्रम प्रतिभाशाली छात्रों को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण रवाती विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शरबत बानू प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय हुरडा माधव लाल गुर्जर एवं प्रधानाचार्य आगूचा एन के टेलर सी एस आर टीम कोऑर्डिनेटर भाग्य ज्योति उपसरपंच नेता राम माली पूर्व सरपंच पूर्व सरपंच बाल किशन शर्मा यूनियन लीडर महेन्द्र सोनी, महेंद्र सिंह जी मुकेश कुमार जी सोनी उमा पारासर, वार्ड पंच पूषा राम चौधरी ने बालकों को पुरस्कृत किया।
प्रधानाध्यापक मदनलाल चोटियां ने स्वागत एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा ने आभार प्रकट किया। री एस आर टीम कोऑर्डिनेटर नवीन टेलर विमल रांका, जसराज सुरेश शर्मा हर्षित बलदेव सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सूर्य प्रकाश शर्मा ने किया।