-->
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता समीक्षा बैठक आयोजित!

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता समीक्षा बैठक आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)हुरडा पंचायत समिति  सभागार में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी   की अध्यक्षता में  राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता की समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।  बैठक मे पंचायत समिति  प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति,  तहसीलदार शिल्पा चौधरी ,सीबीईओ सत्यनारायण नागर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीनाक्षी यादव एवं क्षेत्र के समस्त PEEO , शिक्षक व एक ब्लॉक स्तर के समस्त विभागो के अधिकारी गण मौजूद थे । सीबीईओ नागर ने  वित्त से संबंधित समस्या रखी खेलकूद संबंधी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी । प्रधान राठोड ने सभी ग्राम पंचायतो से 5 हजार रुपये आर्थिक सहयोग राशि उपलब्ध कराने की घोषणा करने सहित बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा ।इस प्रतियोगिता में समस्त शिक्षको,  अधिकारियों, प्रतिभागियों से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की।
 उपखंड अधिकारी भाटी ने खेल तैयारियो की समीक्षा की साथ ही विकास अधिकारी प्रजापति ने हर संभव प्रशासनिक सहायता का आश्वासन दिया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article