-->
लंपी बीमारी से पशुओं का बचाव के लिए ग्रामीण कर रहे विभिन्न जतन, वही पालिका प्रशासन भी चेता, रोकथाम के प्रयास किये तेज!

लंपी बीमारी से पशुओं का बचाव के लिए ग्रामीण कर रहे विभिन्न जतन, वही पालिका प्रशासन भी चेता, रोकथाम के प्रयास किये तेज!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  क्षेत्र के कई गांवो  में पशुओं मे लम्पी बीमारी जो फेल रही हैं  जो विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में एक विकराल रूप ले चुकी हैं इसकी रोकथाम के लिए राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र- बडला के प्रभारी लालचन्द मेवाड़ा द्वारा व ग्रामीणों के सहयोग से    लम्पी बीमारी के प्रकोप को कम करने के लिए ज  पंचायत बडला,  व  सुल्तानपुरा मे देशी दवाई नीम के पत्तों का पानी उबालकर, व फीटकरी के पानी तथा लम्पी फर्मिटाइज़र (ग्लुट्राएलडीहाइड) दवाई के  का गाँव के  पशुओ पर छिड़काव करवाया गया! साथ ही बालाजी, देव जी, माताजी व लोक देवता तेजाजी की जोत मे भी पशुओ को निकाला गया,जिससे ये लम्पी बीमारी कंट्रोल हो सके ! पशु चिकित्सा प्रभारी लालचन्द मेवाडा ने  ग्राम  वासियों से कहा  की लम्पी बीमारी ग्रसित पशुओ को आईसोलेटेड कर उनकी अच्छी देखभाल  व संतुलित आहार प्रदान करे जिससे पशुओ की अकाल मृत्यु ना हो, व    पशुशाला मे कीचड़, गंदगी, मक्खी,मछर्, ना होने दे जिससे रोग का संक्रमण दूसरे पशुओ में ना फैले व इस लम्पी बीमारी से ग्रसित अगर किसी पशु की मृत्यु होती हैं तो उसको खड्डा खुदवाकर गाड़ दे मरे हुए पशु को खुले मे ना डाले,ग्राम सुल्तानपुरा व बडला मे  दवाई छिड़काव के दौरान प्रशिक्षु पशुधन सहायक दिनेश जाट गागेडा,सरपंच आशा देवी बलाई, उप सरपंच लालचंद मेवाडा,सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई, वार्ड पंच कम्लेंद्र सिंह, पवन जाट, रामधन जाट, ग्रामीणों ने दवाई छिडकाव में सहयोग किया ! वही नगर पालिका क्षेत्र में भी लम्पी बीमारी को देखते हुए नगरपालिका चेयरमेन सुमित  काल्या ने सभी पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियो ओर पशु चिकित्सकों से वार्तालाप करने के बाद नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जगह दवाई का छिड़काव कराए एवं साथ ही बहुत जल्द नगरपालिका गुलाबपुरा पशु चिकित्सालय को दवाई के किट देगी।एवं बेघर  ,आवारा पशुओं में बीमारी हो रही है, उनको भी एक स्थान पर आइसोलेट किया जाए, जिस से बीमारी ज्यादा नहीं फेले ।तथा नगरपालिका कर्मचारी उन पशुओं को भी दफ़ना रहे हे, जिनकी लम्पी बीमारी से मौत हो गई है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article