सिंगापुर में आजादी का जश्न मनाने के लिए जत्था हुआ रवाना
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्वतंत्रता दिवस पर सिंगापुर में आजादी का जश्न मनाने के लिए देश के विभिन्न प्रान्तों से जा रहे 150 भारतीयों के दल में शामिल होने के लिए बिजौलियां से रामप्रसाद विजयवर्गीय व तुलसी विजयवर्गीय गुरुवार को कोटा से ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हुए।रामप्रसाद विजयवर्गीय ने बताया कि कोटा से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा) मुकेश विजयवर्गीय के नेतृत्व में 22 व्यक्ति दिल्ली पहुंचेंगे।जहां राजस्थान के 80 जनों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों से आने वाले करीब 150 लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद गिरीश कुमार सांघी के सान्निध्य में सिंगापुर के लिए रवाना होंगे। 15 अगस्त को सिंगापुर में अप्रवासी भारतीयों के साथ तिरंगा फहराएंगे।विदित हैं कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले सन् 2010 में इस आयोजन की शुरुआत की गई थी।अब तक बैंकॉक, श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशस, दुबई,हॉन्गकोंग, मकाउ, इंडोनेशिया, चाइना,फिलीपींस व कंबोडिया में प्रवासी भारतीयों के बीच जाकर तिरंगा फहरा चुके हैं।