स्कूली विधार्थियो द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भक्ति के गीत, गायन कार्यक्रम व तिरंगा रैली निकाली!
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
आजादी के 75 वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव पर राजकीय विद्यालय गागेड़ा में देश भक्ति गीतों के प्रस्तुति विद्यार्थियों के द्वारा की गयी गाँव में तिरंगा रैली निकाली गई ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच महावीर नाथ योगी व अध्यक्षता भामाशाह सुखनाथ योगी,एवं विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश जोशी,कालूं नाथ,हेमराज जाट,शिवराज जोशी थे,कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत से किया गया,इससे पूर्व पूरे गांव में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख चौराहे एवं मुख्य मार्गो में संपत व्यास एवं रेखा यादव के नेतृत्व में देशभक्ति नारो ओर गीतों के द्वारा वातावरण गुंजायमान हो गया , अतिथियों का स्वागत कार्यवाहक प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा ने किया,इस अवसर पर लक्ष्मी तेली,शिवराज चौधरी,प्रेम चंद गुर्जर,उमा त्रिपाठी,शम्भू दयाल मीना,अविनाश मोयल,नीरा शर्मा,सुनीता,कलवार,किरण यादव,सुखी धोबी,सुमन मारू, भंवर लाल जैन, निर्मला चौधरी, आनन्द कंवर,आदि ने सहयोग किया,कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इसी प्रकार रुपाहेली कला विधालय में भी देश भक्ति के गीत व गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया!