श्री गांधी कन्या महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव प्रचार हुआ तेज! छात्रा मतदाता के घर घर जाकर जनसंपर्क!
गुरुवार, 25 अगस्त 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया, एनएसयूआई प्रत्याशियों का प्रचार के दौरान अल्पसंख्यक ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीयो द्वारा माला पहनाकर किया स्वागत एवं प्रत्याशियों के साथ घर घर जाकर समर्थन जुटाया! इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रहीस कुरेशी, हाजी मकबूल अहमद हारून कुरेशी,मोहम्मद जाकिर रंगरेज आगूचा में एम डी जारोली,सलमान आदि मौजूद रहे, और एनएसयूआई प्रत्याशियों की जीत के लिए वोट और सपोर्ट की अपील की गई!