श्री मद्भभागवत कथा में भगवान के बावन अवतार,श्री राम, श्री कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया!
रविवार, 21 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में चल रही श्री मद्भभागवत कथा में चौथे दिन कथा वाचक पंडित श्री पवन शास्त्री ने भगवान के बावन अवतार की कथा, श्री राम जन्म व श्री कृष्ण जन्म धूमधाम से मनाया गया!, चारभुजा महिला मंडल के तत्वावधान में चल रही श्री मद्भभागवत कथा 24 अगस्त तक आयोजित होगी! इस दौरान चारभुजा मंदिर महिला मंडल की सदस्यगण व गणमान्यजन श्रौतागण मौजूद थे!