श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कौमुदी घोष संचलन निकाला गया!
शनिवार, 20 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुलाबपुरा खंड के स्वयंसेवकों द्वारा आकर्षक कौमुदी घोष संचलन निकाला गया !
कौमुदी घोष संचलन रात्रि 9 बजकर 15 मिनिट पर श्री गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर भीलवाड़ा रोड होते हुए पुराना बाजार के मध्य से निकलकर बावड़ी चौराहे से समापन स्थल वीर सावरकर चौराहे पर पहुंचा !
नगर के विभिन्न चौराहे पर नगर वासियों ने जयघोष और पुष्प वर्षा करके घोष संचलन का स्वागत किया !
जिला कार्यवाह कमल शर्मा ने संघ शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की जानकारी जानकारी देते हुए समाज हित में समय समर्पण कर परिश्रम की पराकाष्ठा करने का आह्वान किया ! समापन स्थल पर घोषवादको ने स्वराज 75 की रचना बना कर महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए !
इस दौरान त्रिशूल व पुष्प की रचना में किरण , भूप , केरवा ताल , श्री राम आदि रचनाओं का सामूहिक वादन कर प्रदर्शन किया !
कार्यक्रम का संचालन खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख रमेश कुमार पाराशर ने किया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता खड़ संचालक श्री नरेंद्र कुमार केलानी ने की !
जिला घोष प्रमुख दुर्गा लाल साहू ने बताया कि गत 11 वर्षों से गुलाबपुरा नगर में जन्माष्टमी के पर्व पर कौमुदी घोष संचलन निकाला जा रहा है जिसमें इस बार 75 संघ सेवकों ने भाग लिया!
संचलन की व्यवस्थाओं में बंसी लाल शर्मा ,रतन लाल काबरा, परमानंद शर्मा, ओमप्रकाश लखारा ,v सुमित दाधीच , पवन लक्षकार ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई !