ब्लॉक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
मंगलवार, 30 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कृषि विभाग की आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कृषक प्रशिक्षण सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक से 30 कृषकों ने भाग लिया। नोडल सहायक कृषि अधिकारी व बीटीटी कन्वीनर उदयलाल कोली ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में कृषकों को खरीफ फसल को उन्नत कृषि तकनीकी विधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उद्यान विभाग की बागवानी मिशन, सौर ऊर्जा, फव्वारा संयंत्र पर अनुदान की जानकारी दी गई। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.सचिन चौधरी ने पशुओं में लंपी वायरस , मुंहपका,खुरपका से बचाव की जानकारी दी ।इस अवसर पर दिलदारसिंह राजोरा पूर्व सहायक कृषि अधिकारी,हीरालाल धोबी व्याख्याता कृषि ने भी प्रशिक्षण दिया। कृषकों द्वारा अर्जित ज्ञान के परीक्षण हेतु परीक्षा ली गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले कृषकों को आत्मा उप निदेशक कृषि एवम् परियोजना निदेशक डॉ. जीएल चावला और उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद भीलवाड़ा रामपाल खटीक द्वारा पुरुस्कृत किया गया।उक्त प्रशिक्षण में कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम बलाई,ललित कुमार धाकड़, उदयलाल कुम्हार, विमला कुमारी खटीक, रसीला धाकड़, कृष्णा धाकड़ के अलावा नव नियुक्त परिविक्षाधीन 10कृषि पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।