छात्रसंघ चुनाव को लेकर एबीवीपी की बैठक आयोजित
शनिवार, 13 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जागेश्वर महादेव सामुदायिक भवन में छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई। जिसमेें विभाग संयोजक रौनक हिंगड़ ,जिला संयोजक यशोदा मंडोवरा एवं जिला विस्तारक राकेश लोधा का प्रवास रहा। विभाग संयोजक हिंगड़ ने छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी और सभी पदों पर विद्यार्थी परिषद के पैनल को जिताने का आह्वान किया।जिला विस्तारक लोधा ने परिषद के संगठन के बारे में जानकारी दी।जिला संयोजक मंडोवरा ने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।बैठक में नगर मंत्री नरेंद्र ओड नगर ,सह मंत्री राहुल बंजारा, उमेश ओड ,इकाई अध्यक्ष अशोक मेहता, पूर्व कक्षा प्रतिनिधि मनीष कुमार धाकड़, रणजीत बंजारा ,अनिल बंजारा ,अंशुल धाकड़ ,पिंटू ओड ,सुरेश गुर्जर ,राकेश बंजारा ,शिंटू सिंह राजपुत ,ईश्वर बंजारा ,वंशिका तंवर रशिला मेघवाल ,सुनिता जाटव, सतपाल भील व कार्यकर्ता मौजूद रहे।