आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें संबंधित अधिकारी == संभागीय आयुक्त मेहरा!
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत गागेड़ा में संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करें संबंधित अधिकारी! जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी , पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा ,तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने आमजन की परिवेदनाए सुनी। जनसुनवाई में
परिवादी रूपलाल बलाई ने खातेदारी जमीन पर रहन मुक्त करवाने की समस्या पर संभागीय आयुक्त ने मौके पर ही तहसीलदार को निर्देशित कर आधे घंटे में ही रहन मुक्त इंद्राज कर, परिवादियों की मांग अनुसार नए विद्युत मीटर परिवर्तन ,नाम शुद्धीकरण एवं बिल करेक्शन करने हेतु सहायक अभियंता निर्मित निर्देशित किया जिस पर त्वरित प्रभाव से परिवादी को को हाथो हाथ परिवादियो को राहत प्रदान की गई। परिवादी दिव्यांग धर्मी चंद रावत ने संभागीय आयुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे मकान की द्वितीय किस्त की मांग की जिस पर आयुक्त ने विकास अधिकारी एवं पटवारी सहित ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर पहुंचकर जांच कर लाभार्थी को राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। आयुक्त ने ब्लॉक के सभी विभागीय कर्मचारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन लाभान्वित करने एवं आमजनो द्वारा प्राप्त समस्याओं को स्वयं द्वारा मॉनिटरिंग कर नियमानुसार राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी ने बताया कि पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के निमित्त बिजली विभाग, राजस्व विभाग, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी ,पीएचडी ,पंचायती राज एवं अन्य विभागों से कुल 43 परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
पूर्व सरपंच हस्तीमल चौधरी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। जनसुनवाई कार्यक्रम तहत गुलाबपुरा थाना अधिकारी , चिकित्सा विभाग ,राजस्व विभाग ,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी , चंबल परियोजना बिजली सहायक अभियंता, जल संसाधन विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग,कनिष्ठ सहायक, पंचायत सहायक , सहित विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।