नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार
रविवार, 28 अगस्त 2022
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस ने 15 दिन पूर्व थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त को प्रार्थिया ने उसकी नाबालिग पुत्री के अपहरण के सबंध मे थाना बस्सी पर रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
वृताधिकारी गंगरार सीताराम द्वारा अपराध की गंभीरता व अपराध महिला के सम्बंध मे होने से जांच की गई।
डीएसपी सीताराम के नेतृत्व में थानाधिकारी बस्सी गणपत सिंह, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप, विजेश कुमार, रोशन लाल, नारायण लाल की टीम द्वारा अथक प्रयासो के बाद मामले मे रविवार को दोनों आरोपी को डिटेन कर जांच की गई।
दोनो आरोपियों द्वारा नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का अपराध करना पाया जाने से गिरफ्तर किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय मे पेश किया जायेगा।