-->
त्यौहारों पर आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील

त्यौहारों पर आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।रक्षाबंधन और मोहर्रम के त्यौहारों को लेकर थाने में सीएलजी बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में किया गया।थानाधिकारी सुरेश चौधरी व उपखण्ड अधिकारी ने आपसी सौहार्द कायम रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की।उपखंड अधिकारी ने किसी भी  राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी प्रपत्र भरने के साथ ही तय नियमों की पालना करने की अपील की।रक्षाबंधन के त्यौहार पर मुख्य बाजार में लगने वाली अस्थायी राखी की दुकानें लगाने पर भी चर्चा की गई।उपखण्ड अधिकारी ने   कहा कि मौका निरीक्षण के बाद ही अस्थायी दुकानें लगाने के बारे में निर्णय किया जाएगा।दुकानों की वजह से अव्यवस्था की आशंका होने के स्थिति में दुकानों को अन्यत्र लगाने की स्थिति पर विचार किया जाएग।बैठक में धानमंडी के पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के भूखंड पर कथित अवैध कब्जे को हटाने की मांग भी की गई।वहीं इंडसइंड बैंक के सामने स्थित हैण्डपम्प के पास लगी चाय की थड़ी से भी आसपास रहने वालों को आ रही परेशानियों से अधिकारियों को अवगत करवाया गया।बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article