राजस्व कैबिनेट मंत्री जाट के नेतृत्व में आयोजित विशाल कावड़ यात्रा में हुरडा क्षेत्र से सैकड़ों शिव भक्त पहुंचे!
सोमवार, 8 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) किसान केसरी कैबिनेट राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में आ विशाल कावड़ यात्रा मांडल से हरणी महादेव के लिए हुई रवाना! मांडल से सोमवार, - प्रातः 9.00 बजे से कावड़ियों द्वारा ऋषिकेश-हरिद्वार से लाए हुए गंगाजल द्वारा समस्त धार्मिक स्थलों का अभिषेक करते हुए माण्डल तालाब की पाल से हरणी महादेव तक पहुंचेगी जहाँ शिव महादेव का महा जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक आयोजन किये जायेंगे । उक्त कावड़ यात्रा में पंचायत समिति हुरड़ा परिक्षेत्र से प्रधान कृष्ण सिंह राठौड , पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेसवानी ,ब्लॉक अध्यक्ष केदार लाल बेरवा, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल धमाणी,आगूचा सरपंच ज्योति नगर गागेड़ा पूर्व सरपंच हस्तीमल चौधरी, गढवालों का खेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी, पूर्व उप प्रधान मधुसूदन पारीक, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष गुलाबपुरा सलीम बाबु, पंचायत समिति सदस्य रामनारायण चौधरी, पार्षद महावीर लड्डा, फतेह सिंह सोलंकी, भागचंद जाट, समाजसेवी दिलीप नागर, युवा कांग्रेस नेता मनीष व्यास, हरफूल चौधरी , सांवरलाल माली सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र से इस भव्य धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए आगूचा ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र से सैकड़ों शिव भक्त पहुंचे।