राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन उत्साह से जारी
बुधवार, 31 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का ग्राम पंचायत लक्ष्मीखेड़ा में आयोजन चल रहा है। ग्राम पंचायत से कुल रजिस्ट्रेशन 497 हुए। जिसमें बॉलीबोल की 6 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच में लक्ष्मीखेड़ा टीम विजय रही।कबड्डी में 12 टीमों ने भाग लिया।जिसमें फाइनल मैच में गोर्धनपुरा टीम विजय रही।क्रिकेट में 2 टीमों ने भाग लिया। जिसमें खेराड़िया टीम विजय रही।खो-खो में 9 टीमों ने भाग लिया।जिसमें खेरड़िया टीम विजय रही।स्कूल स्टाफ से राजकुमारी चौधरी शारीरिक शिक्षिका, ओम प्रकाश धोबी शारीरिक शिक्षक, दुर्गा शंकर अध्यापक सुरक्षा व्यवस्था में देवी सिंह, चिकित्सा व्यवस्था में रानी दीक्षित, शंकर गुर्जर मौजूद रहे।