-->
जिंक द्वारा आगूंचा विधालय में निर्मित टीन शेड का हुआ लोकार्पण!

जिंक द्वारा आगूंचा विधालय में निर्मित टीन शेड का हुआ लोकार्पण!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा विधालय में जिंक के सहयोग से निर्मित टीन शेड का हुआ लोकार्पण!  हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड आगूचा रामपुरा माइंस द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूचा में टीन शेड लोकार्पण कार्यक्रम में लोकेशन हेड किशोर कुमार, यूनियन मेंबर महेंद्र सिंह सोनी सीएसओ निशांत राव, सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर,  सीएसआर हेड अभय गौतम,    ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर शुभारंभ किया।
संस्था प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पदाधिकारियों सहित  उक्त अनुकरणीय कार्य के अथक प्रयासों के लिए समाजसेवी एवं सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र  नागर का स्वागत अभिनंदन करते हुए टीन शेड निर्माण के लिए सभी का आभार प्रकट किया।  नागर ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्य एवं शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में अनुकरणीय सेवाओं की प्रशंसा की। छात्र छात्राओं के हित में बनाये गई टिन शेड से हर मौसम में सुविधा रहेगी। पंचायत प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत आगूचा में आमजन की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों के अनेकों आयाम स्थापित करने हेतु आश्वस्त किया। लोकेशन हेड किशोर कुमार ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा ऊंची उड़ान योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी जिसमें छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर उड़ान भर सकेंगे । हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा सबंधित क्षेत्र में आमजन के हित मे शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य सेवा कार्यों अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वहन करने, 
एवं और भी विकास कार्य करने के लिए आश्वस्त किया। कार्यक्रम को यूनियन मेंबर महेंद्र सोनी ,एमके आडा ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व CR शिवकुमार पांडेय, मुकेश  कालिया, कन्हेयालाल  सोनी, उपसरपंच उगमा लाल गुर्जर  ,सचिव रामचंद्र  डांगी, रामेश्वर  नागला ,ईएसआर से भाग्यज्योति, काजी मैम, सिद्धेश पाटिल, यूनियन मेंबर मुकेश सोमानी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article