विधालय में संस्था प्रधान शरीर, तो शारीरिक शिक्षक रीढ़ की हड्डी होता है== प्रधान राठौड़
मंगलवार, 2 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय शारीरिक शिक्षक (माध्यमिक शिक्षा) संगोष्ठी का मंगलवार को समापन हुआ! विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित संगोष्ठी के दुसरे दिन मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अध्यक्षता जिला शिक्षाअधिकारी माध्यमिक बंशी लाल कीर, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति , सीबीईओ सत्यनारायण नागर ,एसीबीईओ रविंद्र जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई ! विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत शिरोपाव व दुपट्टा पहना कर किया। प्रधान राठौड़ ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय में शरीर संस्था प्रधान है तो रीड की हड्डी होता है।
शारीरिक शिक्षक पर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास निर्भर करता है। सभी शारीरिक शिक्षकों को अपने विद्यालय में अनुशासन व खेलो मे नवाचार करने व नए खेलो विद्यार्थी जीवन से जोड़कर जिले का नाम रोशन करे।
विशिष्ट आतिथ्य विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने खेल का जीवन में महत्वता के साथ शारीरिक शिक्षक को छात्र-छात्राओं के रुचि अनुसार खेल विकसित करने की बात बताई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का अतिथियों द्वारा मेवाड़ी पगड़ी बधंवाकर स्मृति चिन्ह व श्रीफल भेट कर विदाई दी। राष्ट्रगान के पश्चात कोरोना काल में निधन हुए साथी शारीरिक शिक्षकों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संगोष्टी का समापन किया गया संगोष्ठी में भीलवाड़ा जिले से सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान डॉ.तेजराज मेवाडा, उदय लाल सेन नारायण गाडरी रोशन देवपुरा,शिव नाथ योगी माणक मेवाड़ा गजराज चौधरी सुनील लढा,रामलाल लोहार देवपाल शर्मा, चिरंजीलाल वैष्णव,भँवरलाल सामरिया आदि उपस्थित थे