माहेश्वरी युवा संगठन की टीम रायपुर के लिए रवाना
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
युवा संगठन की टीम रायपुर के लिए रवाना
मेवाड़ न्यूज़ @ चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौरगढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में गत 7 अगस्त को हुए "हम है सुपरस्टार" सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओ ओर उप विजेताओ को लेकर युवा संगठन एक दल रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ।
जहाँ पर अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक नरोत्तम हेड़ा ने बताया कि प्रतिभागियों को लेकर युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी पी नामधरानी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लड्ढा के नेतृत्व में यह दल रवाना हुआ।
जिला समन्वयक पवन काबरा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अर्जुन मुंदड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश तोषनीवाल, हरीश ईनाणी, भरत जागेटिया, जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी, महिला संगठन नगर अध्यक्ष जया तोषनीवाल, गोपाल तोषनीवाल, राधेश्याम मंडोवरा ने उपरना ओढा कर, तिलक लगाकर प्रदेश के 40 प्रतिभागियों को रवाना किया।
इनके साथ दीपक आगाल, ललित लड्ढा, दीपक गदिया, सहित कई समाज जन उपस्थित थे।
प्रतिभागियों के साथ निर्मल गगरानी, मनोज मंडोवरा, अमित चौधरी, भरत आगाल, पवन चेचानी, दीनबन्धु सोमानी रायपुर के लिए रवाना हुए।