स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया!
सोमवार, 15 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया! उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह गांधी विधालय में आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम विकास मोहन भाटी ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी दी एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया! नगर पालिका में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने ध्वजारोहण किया गया! इस दौरान पालिका परिसर की विशेष आकर्षक सजावट की गई! स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शहर के मुख्य बाजारों में भी सजावट की गई ! इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, थानाधिकारी गजराज चौधरी, ईओ कैलाश देवल, पार्षद महावीर लढा, रामदेव खारोल, सरिता पाराशर, गोपाल कुम्हार, संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल, हरिप्रसाद प्रजापति, इन्द्रचंद टेलर सहित पार्षद गण, गणमान्यजन मौजूद थे!