गणपति महोत्सव को लेकर शिवसेना की बैठक
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।शिवसेना तहसील इकाई की बैठक सत्यनारायण कंडारा की अध्यक्षता में केशुविलास भैरुनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणपति महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय किया गया।गणेश चतुर्थी के दिन प्रातः काल कस्बे के बजरंग चौक में गणेश प्रतिमा की स्थापना करने के साथ ही मुख्य बाजारों में भगवा पताकाएं लगाकर सजावट की जाएगी।अनंत चतुर्दशी पर भव्य शोभायात्रा के साथ प्रतिमाओं को मन्डोल बांध में विसर्जित किया जाएगा बैठक में राजकुमार नायक, रामफूल धाकड़, श्याम गाडोलिया,राधेश्याम माली,मुकेश रेगर,शिवनारायण चित्तौड़ा,पुरुषोत्तम महावर, रामचंद्र भील,शिव शर्मा,जुगल किशोर पंवार,कमलेश रेगर,गजराजसिंह,कमल नायक मुकेश कोली,हरीश देवानी समेत कई शिव सैनिक मौजूद रहे।