धूमधाम से मनाई जाएगी भादवी दूज,भंडारा और भजन संध्या का होगा आयोजन
रविवार, 28 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।छोटा रुणीजा धाम (नया नगर) में बाबा रामदेव मंदिर पर सोमवार को भादवी दूज हर्षोल्लास से मनाई जाएगी।महंत हीरा लाल जोगी ने बताया कि संवत 1409 में भादवी दूज के दिन ही श्री द्वारकाधीश ने बाबा रामदेव जी के रूप में पोकरण के राजा अजमल जी तंवर के घर अवतार लिया था। इस अवसर पर बाबा रामदेव जी के मंदिर पर
सोमवार शाम 7 बजे भंडारा,रात्रि 9 बजे से भजन संध्या ,रात्रि 3 बजे ध्वजा चढ़ाई जाएगी और
सुबह 4 बजे 101 किलो गुलाब के फूलों से होली कार्यक्रम के बाद सुबह 5:00 बजे 51थाली से मंगला आरती की जाएगी।राजस्थान ,मध्य प्रदेश, गुजरात ,हरियाणा,महाराष्ट्र से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।