जालोर के सुराणा प्रकरण में दोषी अध्यापक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग
बुधवार, 17 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भाजपा एसटी मोर्चा द्वारा राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी को ज्ञापन सौप कर जालोर के सुराणा में छात्र इंद्र कुमार की हत्या के प्रकरण में अध्यापक छेलसिंह को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। आरोप है कि छात्र इंद्र कुमार द्वारा मटके से पानी पीने पर अध्यापक छैलसिंह द्वारा की गई मारपीट की वजह से छात्र की मौत हो गई थी।ज्ञापन में आरोप लगाया कि इस प्रकार की घटनाओं से इन जातियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही हैं।वहीं प्रदेश में अराजकता का माहौल बन रहा हैं।भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोली,सुनील जोशी,हितेंद्र राजोरा,महेंद्र गुर्जर,शेखर चंद्रवाल, हीरालाल जोगी,विट्ठल तिवाड़ी,शीला तंवर व पूर्व सरपंच रामचन्द्र भील समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।