दुर्गा वाहिनी द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर्स को रक्षासूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व!
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्षेत्र में भाई, बहिन के अटूट प्रेम के रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षौल्लास के साथ मनाया गया! रक्षाबंधन पर बहिनों ने शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर लम्बी उम्र की कामनाएं की! रक्षाबंधन के अवसर पर बाजारों में रौनक रही व राज्य सरकार द्वारा बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा से महिलाओं की भीड़ देखने को मिली! वही
विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के तत्वाधान में दुर्गा वाहिनी गुलाबपुरा इकाई द्वारा राजकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारियों , पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों,सफाई कर्मचारियों इत्यादि को रक्षासूत्र बांध रक्षाबंधन का पर्व मनाया ।
दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा सभी को तिलक लगा व मुंह मीठा करवा कर सभी सेवा कर्मचारियों को उनकी देश के प्रति सेवाओं हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । पुलिस थाना, चिकित्सालय व नगरपालिका में बहनों का प्रेम देखते हुए हर्ष का वातावरण बन गया ।
बजरंग दल जिला संयोजक आशीष दाधीच ने बताया कि थाना सीआई गजराज चौधरी , नेतराम चौधरी, डॉक्टर जीएल गुप्ता , डॉक्टर डीडी गुप्ता ने सभी बहनों को सदैव प्रसन्नचित रहने का आर्शीवाद दिया। इस दौरान दुर्गा वाहिनी की बहनों , नगर संयोजिका खुशी दाधीच , शक्ति साधना केंद्र प्रमुख खुशी गोस्वामी, शारीरिक प्रमुख परी मिश्रा , सह नगर संयोजिका खुशी मिश्रा एवम विहिप से नगर मंत्री दिनेश राजपुरोहित सहित बहने मौजूद थी ।