हियालिया ग्राम की दो बेटीयाँ ने नेशनल चैंपियनशिप टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम किया रोशन!
रविवार, 21 अगस्त 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने चेन्नई में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो छात्राओं ने गोल्ड मेडल जिते! समाज सेवी प्रेमचंद सैन ने बताया कि एक उनके परिवार से व एक गाँव की छात्रा, दोनों छात्राओं ने चेन्नई में आयोजित 27 वीं नेशनल प्रतियोगिता 2022 में राजस्थान टीम की ओर से भाग लिया एवं उत्तर प्रदेश की टीम को तीन रन से हराकर मैच जीता! दोनों अजमेर जिले के हियालिया ग्राम ( बिजयनगर ) निवासी सुमन सेन पुत्री कैलास सेन एवं मुस्कान शर्मा पुत्री दिनेश शर्मा दोनों ने राजस्थान टीम के साथ एव पूरी राजस्थान टीम ने फाइनल में उत्तर प्रदेश को 3 रन से हराकर गोल्ड मैडल जीता ।। बिजयनगर पहुंचने पर ट्रेनर मुरली वैष्णव, सुमन व मुस्कान बेटी का स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं एव उज्ज्वल भविष्य की कामना । दोनों में से एक छात्रा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर की छात्रा कक्षा बारवीं में अध्यनरत है, एवं एक राजकीय विधालय सथाना में अध्ययनरत है!