स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
सोमवार, 8 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।समारोह को भव्य बनाने के लिए सम्बंधित विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।पुलिस विभाग को सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने,चिकित्सा विभाग को समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था।ग्राम पंचायत को विद्युत सजावट, मंच,मिठाई वितरण,पेयजल व्यवस्था और पंचायत समिति को पुरस्कार वितरण व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया।बैठक में तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी,थानाधिकारी सुरेश चौधरी, बीडीओ मदनलाल माली समेत सभी विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे