स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनो को भेंट किया तिरंगा
मंगलवार, 9 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा कस्बे के स्वतंत्रता सेनानी साधु सीताराम दास,भँवर लाल शर्मा,भँवर लाल स्वर्णकार 'प्रज्ञाचक्षु' , धुलीलाल वर्मा और चुन्नी लाल चित्तौड़ा के परिजनो को तिरंगा भेंट कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके त्याग और बलिदान को नमन् किया और युवाओ को उनके द्वारा बताए राष्ट्र निर्माण के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।साथ ही पथिक स्मारक स्थित स्वतंत्रता सेनानी विजयसिंह पथिक की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार चंद्रवाल,युवाशक्ति क्लब के कमलेश कोली,प्रवीण विजयवर्गीय,महेश चंद्रवाल, सुनील स्वर्णकार,एकलिंग कोली,घनश्याम कानावत,राजेश पाराशर,गौरव शर्मा,नारायण अहीर,हर्ष मेवाड़ा,मनीष राव,संदीप कोली,चेतन चंद्रवाल और नरेश तँवर मौजूद रहे।