-->
रेल मंत्री से भेंट कर की बिजौलियां में रेलवे स्टेशन शुरू करने की मांग

रेल मंत्री से भेंट कर की बिजौलियां में रेलवे स्टेशन शुरू करने की मांग


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को डबोक हवाई अड्डे पर जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,विधायक गोपाल खंडेलवाल,बिजौलियां मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा और पूर्व मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में बिजौलियाँ  में शटल ट्रेन की घोषणा कर रेलवे स्टेशन प्रारंभ करने की महत्वपूर्ण मांग रखी।विदित हैं कि बिजौलियां-ऊपरमाल क्षेत्र में सेंड स्टोन की खदाने होने के कारण बिजौलियां भारत की सबसे बडी सेंड स्टोन एक्सपोर्ट की मंडी है, लेकिन रेल नेटवर्क के अभाव में सड़क यातायात से कन्टेनरों के माध्यम से काण्डला और मुंदडा आदि बंदरगाह से विदेशों में एक्सपोर्ट करना पड़ता है। जिससे सैंड स्टोन की कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाती है यदि केंद्र सरकार बिजौलिया में रेलवे स्टेशन प्रारंभ करने की महत्ती घोषणा कर देती है तो बिजौलियां क्षेत्र में एक्सपोर्ट व्यवसाय को पंख लग जायेंगे, क्योंकि इससे फिर खदान क्षेत्रों  से ही कंटेनर आदि लोड होने लगेंगे। जिससे लागत भी कम आएगी और सरकार को भी बहुत बड़ा राजस्व मिलेगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा के अनुसार अभी बिजौलियां क्षेत्र सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले क्षेत्रों में से एक है, लेकिन यहां के व्यवसायियों को खनन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कुछ भी मदद नही मिलती है ।
वर्तमान में जलमार्ग से एक्सपोर्ट होने वाले पत्थर के परिवहन में कांडला  बंदरगाह पर कंटेनरों की कमी के कारण सेंड स्टोन की विदेशो में ट्रांसपोर्ट की कीमत बेतहाशा बढ़ गई है जहां पहले एक हजार से बारह सौ डॉलर भाड़ा लगता था वो अब बढ़कर पाँच से सात हजार डॉलर हो गया है इस कारण एक्सपोर्ट मृत प्रायः सा हो गया है जहाँ एक दिन में सौ से सवा सौ कंटेनर प्रतिदिन लोड होते थे वो अब मुश्किल से दो-चार पर आ गए है ।पूरे राजस्थान व अन्य राज्यो से भी जो मजदूर यहां पर रोजगार के लिए आते थे वो भी निराश होकर वापस घर लौट गए है।बिजौलिया क्षेत्र के एक्सपोर्ट व्यवसाय को पुनः जिंदा करने के लिए अब केंद्र सरकार बिजोलिया में रेलवे स्टेशन की घोषणा की संजीवनी देकर ही इस एक्सपोर्ट व्यवसाय को बचा सकती है अन्यथा अब कोई उम्मीद  अब नही बची है ।खनन व्यवसाय के साथ ही क्षेत्र में पूरे भारत भर में प्रसिद्ध पार्श्वनाथ मंदिर,मंदाकिनी मंदिर,तिलिसवा महादेव, जोगणिया माताजी,मेनाल झरना, भीमलत, भड़किया, भड़क सेवन फाल आदि धार्मिक एवं प्राकृतिक महत्व के स्थान होने से धार्मिक पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढावा मिलेगा।
रेल मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग को गंभीरता से सुनकर दिल्ली आकर मिलने के लिए समय दिया है ।
प्रतिनिमण्डल ने खेराड़ क्षेत्र के श्यामपुरा एवं ऊपरमाल स्टेशन पर हल्दीघाटी एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की भी मांग रेल मंत्री के समक्ष रखीं यह ट्रेन कोविड पूर्व नियमित रूप से इस स्टेशन पर ठहरती थी इस संबंध में ज्ञात हो कि भीलवाड़ा सासंद सुभाष बहेड़िया ने भी उपरोक्त ट्रेन के ठहराव की मांग दिल्ली में रेल मंत्री के सामने रखी थी।प्रतिनिधिमण्डल में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सदस्य शिव चंद्रवाल,मंडल उपाध्यक्ष हीरा सोलंकी,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शांति लाल मेहता,हर घर तिरंगा अभियान के मंडल सयोंजक मुकेश धाकड़,आरके मोदी भी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article