-->
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित!

भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
भारत विकास परिषद शाखा भोजरास द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चेनपुरिया व राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा में विद्यालय की प्रधानाचार्य की अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि भोजरास शाखा प्रभारी व प्रांतीय संयोजक केडी मिश्रा  एवं प्रांतीय संयोजक  किशोर राजपाल के सानिध्य में मां भारती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर तिलक व अगरबत्ती लगा , माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की! प्रांतीय संयोजक राजपाल ने गुरु शिष्य के बीच रिश्ते को विस्तार से समझाया वह बताया कि गुरु शिल्पकार की तरह होता है जो बच्चों को सभ्य व संस्कारवान बनाता है अपने व्यक्तिगत जीवन में गुरु शिष्य के बीच में हुए प्रेरणादाई किस्से बता कर बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया व शाखा में आने वाले कार्यक्रम भारत को जानो राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के बारे में विद्यालय में छात्रों को बताया भोजरास शाखा प्रभारी  केडी मिश्रा  ने बालकों को संस्कार संबंधी बातें बताई सुबह माता-पिता के चरण स्पर्श करना गुरु का हमेशा सम्मान करना व एक गांव एक शाखा के बारे में भी बताया व छात्रों को बरसात के दिनों में एक-एक पौधा लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी का संकल्प दिया। इस मौके पर शाखा सदस्यों द्वारा 2 पौधे स्कूल में लगाए गये । शाखा द्वारा 43 गुरुओं का सम्मान व 52 मेघावी छात्रों का अभिनंदन किया गया स्कूलों में कुल बच्चों की संख्या 722 थी।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया इस अवसर पर भोजरास शाखा अध्यक्ष  हरनाथ गुर्जर, शाखा सचिव  दुर्गेश जाट, गुलाबपुरा शाखा सचिव  अशोक  अजमेरा, शाखा उपाध्यक्ष  फूलचंद  जाट, पूर्व सचिव  भंवर लाल  टेलर, पूर्व सचिव जगदीश  टेलर, ओम प्रकाश  चौहान, प्रमोद कुमार टेलर,  रामपाल  बेरवा,  लालचंद  गुर्जर, सहित परिषद सदस्य उपस्थित थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article