एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार वांछित गिरफ्तार
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार वांछित गिरफ्तार
मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना बस्सी के एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी मध्यप्रदेश के राणा खेड़ी थाना रतनगढ़ निवासी नरेन्द्र पिता मोहनलाल धाकड़ को बस्सी थाना पुलिस के थानाधिकारी गणपत सिंह के नेतृत्व में थाने के हैड कॉन्स्टेबल रामदयाल, कॉन्स्टेबल रोशन लाल व नारायण लाल द्वारा मुखबिर की सूचना केे अनुसार डिटेन कर पूछताछ के बाद आरोपी को मामले में गिरफ्तार किया गया है।
जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जा कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।