-->
पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किये जा रहे हैं! ==पालिका चेयरमैन काल्या

पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किये जा रहे हैं! ==पालिका चेयरमैन काल्या

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पालिका क्षेत्र के मोती नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 में मोतेश्वर महादेव मंदिर में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने पालिका चेयरमैन सुमित काल्या का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।  वार्ड वासियों ने वर्षों से  वार्ड में पीने के पानी की विकट समस्या थी  जिससे पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने  निजात दिलाकर हर घर में नल की सुविधा की व  मोती नगर में पिछले कार्यकाल में एक भी रोड नहीं बना और पिछले डेढ़ साल में मोती नगर के सारे रोड बन गए जिससे पानी भराव की समस्या और आने जाने की समस्या का समाधान हुआ वार्ड वासियों द्वारा वं जनप्रतिनिधि द्वारा जितनी भी मांग की पालिका से वह पूरी करने पर वार्ड वासियों ने चेयरमैन काल्या का धन्यवाद व आभार प्रकट किया ! कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन ने आवेदकों को पट्टे भी वितरित किये।  नगर पालिका चेयरमैन काल्या ने वार्ड वासियों से कहा कि गुलाबपुरा के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के कार्य किए जा रहे हैं। जनता के काम करके मन को सुकून मिलता है और मैं चाहता हूं जीतना भला मेरे हाथ से हो सके मैं जनता का करूं और मेरे हाथ से कोई गलत काम ना हो।  मैं हर समय जनता के लिए तैयार रहता हूं आप अपनी कोई भी समस्या हो किसी भी समय मेरे को बताए मैं उसका समाधान तुरंत करने की कोशिश करूंगा तथा नगरपालिका के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी! पालिका चेयरमैन काल्या ने कहा कि  बहुत जल्द गुलाबपुरा में मोक्ष रथ व गौ रथ लाए जाएंगे। मोक्ष धाम का नवीनीकरण व कब्रिस्तान का कार्य प्रगति पर है बहुत जल्द वह भी पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, पार्षद प्रतिनिधि सोनू रावत, हीरालाल  प्रजापत, अतुल कुमार, सहित वार्ड वासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article