-->
पूर्व व वर्तमान ग्राम पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग

पूर्व व वर्तमान ग्राम पंचायत में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग





बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सामाजिक कार्यकर्ता दीपक गौड़ ने जिला कलक्टर को पत्र लिख कर पूर्व ग्राम पंचायत एवं वर्तमान ग्राम पंचायत के कार्यकाल में अपात्र व्यक्तियों को रियायती दर पर आवंटित भूखण्डों को निरस्त करने और अनियमितता की जाँच करने की मांग की।पत्र में आरोप लगाया कि पूर्व पंचायत के सरपंच, सचिव व कुछ वार्ड पंचो ने मिलकर बिजौलियाँ ग्राम पंचायत को करोड़ो का नुकसान किया। जो मूखण्ड डीएलसी दर पर विक्रय करने के थे, उनको  भूमाफियों से साठ - गांठ करके  रियायती दर पर विक्रय कर दिए। भूखण्डों के पट्टे बनने पर उनको बाजार दर पर विक्रय कर दिए गए जो निरस्त करने योग्य है । आवासीय कॉलोनी , व्यापार मण्डल , साधु सीतारामदास कॉलोनी में तो आम रास्तों पर भी 30 गुना 90 फीट के भूखण्ड रियायती दर पर विक्रय कर दिए।अटल सेवा केन्द्र के पीछे राज्य सरकार द्वारा आरक्षित बीज भण्डार की जगह   और अन्य जगहों पर पंचायत के वार्ड पंचों ने मिलकर एक - दूसरे के रियायती भूखण्ड अपने रिश्तेदारों एवं अपने परिवार वालों के नाम पर करवा कर  1290 के भूखण्डों को 10 से 15 लाख में बेचान कर दिया।उन सभी के विक्रय पत्र ( रजिस्ट्रीयाँ ) तहसील कार्यालय पर देखी जा सकती है ,जो नियम विरूद्ध है । इस तरह जानकी नगर , साधुसीताराम दास कॉलोनी , माणक मंगरी व माणक नगरी विस्तार में भी अपात्र लोगों को जो आवंटन हुआ है। यह सभी गलत कार्यवाही सरपंच , सचिव वार्ड पंचो व पट्टा कमेटी के सदस्यों द्वारा की गई है। गौड़ ने  जांच कमेटी बनाकर उचित कार्यवाही करने की माँग की।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article