मेवाड़ प्रांतीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ की बैठक सम्पन्न
गुरुवार, 18 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बे के दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर गुरुवार को मेवाड़ प्रांतीय दिगंबर जैन बघेरवाल संघ की बैठक में मेवाड़ प्रांतीय बघेरवाल युवा परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। साथ ही गत दिनों हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयु-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सिंगोली नगर पालिका के नवनिर्वाचित सुरेश जैन का भी संघ परिषद द्वारा माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मीटिंग में आगामी दिनों में सिंगोली में मेवाड़ प्रांतीय बघेरवाल समाज का परिचय सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेवाड़ प्रांत संघ के अध्यक्ष सुरेश पटवारी, युवा परिषद के मेवाड़ प्रांतीय अध्यक्ष लाभचंद सनोरिया, महामंत्री पंकज हरसोरा के अलावा पूर्व मेवाड़ प्रांत अध्यक्ष चांदमल जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद जैन, परमार्थिक न्यास के मंत्री रमेश चंद जैन व मेवाड़ प्रांत के 16 गांव के सदस्यगण मौजूद रहे।