हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के ग्राम पंचायत साडास में नेहरू युवा केंद्र द्वारा भारत सरकार के स्वच्छता अभियान व आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त को झण्डा अभियान के तहत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय साडास से सुनीता खटीक, राजकीय पशुपालन विभाग से भावना कंवर राठोड़ व ख़ुशी परियोजना के अधिकारीगण, कर्मचारिगण एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेहरु युवा केन्द्र गंगरार ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक किशन लाल रेगर व युवा मंडल के शिव लाल सालवी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने, पोस्ट ऑफिस से झंडा उपलब्ध कराने, लोगो को तिरंगा अभियान से जोड़ने, युवा मण्डलों का गठन करने, स्वच्छता अभियान के तहत आने वाले समय में पेड़ पौधे लगाने, साफ-सफाई अभियान एवं सभी के सहयोग से तिरंगा रैली निकालने के लिए बैठक कर प्रेरित किया।