काव्यराज थाईलैंड के लिए रवाना, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022
काव्यराज थाईलैंड के लिए रवाना, अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग
मेवाड़ न्यूज़ @ चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
थाइलैंड में रोलर इनलाइन स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। इसमें अंडर 14 वर्ग में काव्यराज सिंह चुंडावत उदयपुर संभाग से एक मात्र खिलाड़ी भाग लेने के लिए रात को रवाना हुए।
गौरतलब रहे कि काव्यराज सिंह ने इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर जामनगर में चार स्वर्ण पदक, बेलगांव में दो कांस्य पदक, एवं राज्य स्तर पर जयपुर में भी तीन स्वर्ण पदक जीते थे ।
वही स्वतंत्रता दिवस पर निंबाहेड़ा उपखंड स्तर पर भी इन्हे सम्मानित किया गया था।
थाईलैंड में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
19 तारीख रात को मुंबई से हवाई मार्ग से आर्सिक एशिया के डायरेक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में सभी भारत के खिलाड़ी रवाना होंगे।