-->
छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के बागी राकेश बंजारा बने अध्यक्ष

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के बागी राकेश बंजारा बने अध्यक्ष

बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजकीय श्री विजयसिंह पथिक महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में एबीवीपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी राकेश बंजारा ने 207 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के महेंद्र गुर्जर को 113 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। महेंद्र गुर्जर को 94 वोट मिले ।वहीं एबीबीपी प्रत्याशी सुरेश गुर्जर 78 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।विदित हैं कि शुक्रवार को हुए चुनाव में कुल 443 मतों में से 397 मत पड़े थे। एबीवीपी और एनएसयूआई के वोट मिला दिए जाए तो भी राकेश बंजारा 35 वोटों से जीत रहे हैं। उपाध्यक्ष के लिए एबीवीपी के ईश्वर बंजारा ने 135 वोट हासिल कर निर्दलीय पायल मेवाड़ा को 10 वोटों से पराजित किया। एनएसयूआई की सोनिया धाकड़ 109 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही।महासचिव के लिए एनएसयूआई की निरमा धाकड़ ने 157 वोट लेकर निर्दलीय मृत्युंजय प्रजापत को 48 वोटों से हराया।एबीवीपी की वंशिका तंवर 101 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। संयुक्त सचिव के लिए निर्दलीय देवराज भील ने 118 मत हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के गोविंद अहीर को 23 मतों से पराजित किया।नतीजों की घोषणा के बाद राकेश बंजारा के समर्थकों ने जुलूस निकाला और  पथिक स्मारक पहुंच कर स्वतंत्रता सेनानी विजयसिंह पथिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article