लोक देवता श्री तेजाजी महाराज की इंदौर से खरनाल ले जायी जा रही ध्वजा का गुलाबपुरा जाट छात्रावास में स्वागत किया गया!
बुधवार, 31 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)लोक देवता वीर तेजा जी महाराज की ध्वजा इंदौर से खरनाल ले जाते समय स्थानीय जाट छात्रावास में जाट समाज के लोगों ने दर्शन कर स्वागत किया!छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या के मुख्य आतिथ्य व जाट समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज वीर सेना नरेंद्र जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया! नगर पालिका चेयरमैन काल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि तेजाजी महाराज का गायों के प्रति असीम कृपा रही है भगवान से प्रार्थना करते हैं की गायों पर हो रहीं इस महामारी से जल्द निजात दिलाएं व गायों की रक्षा करें। नगर पालिका कर्मचारी व बोर्ड हर समय गाय की सेवा के लिए तत्पर है और पूरी नगरपालिका एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ने का प्रयास कर रही है, गायों की इस बीमारी में दवाई वह किसी भी तरह की सुविधा में नगर पालिका की तरफ से कोई कमी नहीं रहेगी। जाट छात्रावास में कलर पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की व एक सामूहिक भवन की समाज द्वारा की गई मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया। जाट समाज के पदाधिकारी व नगर पालिका जाट समाज पार्षदों ने चेयरमैन काल्या का धन्यवाद ज्ञापित किया कि हमारी एक मांग पर घोषणा की गई उसके लिए जाट समाज हमेशा आपका आभारी रहेगा। कार्यक्रम में मंचा सीन सभी समाज बंधुओं ने अपने अपने उद्बोधन किए हैं साथ ही यात्रा को शुभकामनाओं सहित आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में तेजवीर सेना के युवा अध्यक्ष छोटू बडला, जिलाध्यक्ष शंकर खाकल, बदनोरा जाट समाज के अध्यक्ष महावीर स्वामी ,संरक्षक जमना लाल चौधरी, महासचिव रामकुमार चौधरी ,वीर तेजा सेवा संस्थान संस्थान के अध्यक्ष पुखराज ककडावा ,रामस्वरूप धायल ,भागचंद भांगड़ा, वार्ड पार्षद रोहित चौधरी, महादेव चौधरी, सुखपाल जाट , रीधकरण आनंदी पुरा, डॉ घनश्याम महला, रंग लाल जाट, सोनू जवानपुरा, हस्तीमल महला, ब्रह्मा लाल डाबला, रोडू गरवा, महेंद्र बाबरिया, देवकरण फौजी, शंकर बालाजी वेफर्स, समाज बंधु व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मंच का संचालन सांवर लाल शिक्षक द्वारा किया गया।