-->
प्रधान राठौड़ व एसडीएम भाटी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में पहुँच कर बढ़ा रहे हैं प्रतिभागियों का हौंसला!

प्रधान राठौड़ व एसडीएम भाटी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में पहुँच कर बढ़ा रहे हैं प्रतिभागियों का हौंसला!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत लांबा व भादवो की कोटडी  मे उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी  पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं खेल से संबंधित प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।
कोटडी में प्रधान राठौड़ ने वॉलीबॉल खेल की शुरुआत की तो लांबा में उपखंड अधिकारी भाटी ने स्वयं बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत की।
पार्टियों का खेड़ा ई एवं लांबा डी टीम के मध्य  फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता मे  के बीच खेला गया। जिसमें लांबा डी विजेता एवं पार्टियों का खेड़ा ई उपविजेता रही व कोटडी वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 2 के मध्य वालीबॉल खेला जिसमे  वार्ड नंबर 2 विजेता रही।
संस्था प्रधान लांबा लक्ष्मी नारायण खटीक कोटडी अनीता मीणा ,सुनील लढ्ढा, शारीरिक गजराज चौधरी, शिक्षक राम लाल लोहार, गिरिराज वैष्णव, राजेंद्र चौधरी राजेंद्र जायसवाल,निर्णायक जसवंत सिंह, अध्यापक बाबूलाल रेगर ,अनुपम मेहता , अमित कुमार सैनी ,कप्तान महावीर सिंह सिसोदिया, अभिषेक लोहार, कुलदीप जाट, संदीप जाट सहित क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता के प्रतिभागी मौजूद रहे। 
 निर्णायक रहे। ग्रामीण क्षेत्र के युवा व बुजुर्ग इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंदित हो रहे हैं एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस प्रतियोगिताओं की सराहना कर रहे हैं।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article