-->
आगूंचा जिंक, केयर इंडिया एवं बाल विकास विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया!

आगूंचा जिंक, केयर इंडिया एवं बाल विकास विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया!

गुलाबपुरा 02 अगस्त (निस)     हुरडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत आगूचा में हिंन्दुस्तान जिंक , केयर इंडिया व महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ख़ुशी परियोजना द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया, एवं समुदाय को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया। 
कार्यक्रम में स्तनपान के महत्व, शीघ्र स्तनपान,केवल स्तनपान,6 माह बाद ऊपरी आहार के साथ स्तनपान करवाने से होने वाले फायदों व स्तनपान नही करवाने से होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई। तथा स्तनपान से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया, साथ ही स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को राखी बांधकर स्तनपान करवाने के लिए शपथ ग्रहण की गई। इस अवसर पर ख़ुशी परियोजना से फ़ील्ड मॉनिटर नरेंद्र तिवारी, सी एस आर अस्सिस्टेंट मैनेजर भाग्यज्योति ,सी एस आर टीम से प्रीति पांडे, दीपिका सिंह,वंशिता जैन,अनुश्री सक्सेना, नेहा पंचोली,कोमल जीनगर, ज्योति  जोशी, आफरीन रोशन, सलोनी  नोलखा,पूजा जोशी, ए एन एम सीता कुमारी,एल एच बी  रतनी जी, पंचायत सहायक उषा देवी, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या जोशी, रजनी खटीक, मथुरा पुरोहित, सुशिला असावा व समस्त ग्रामीण महिलाये उपस्थित थी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article