लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित
सोमवार, 8 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट द्वारा इस सप्ताह आनंदो परियोजना के तहत शैक्षणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम द्वारा क्षेत्र के बिजौलियां, कांस्या, सलावटिया, भोपतपुरा और गरडदा के कक्षा 8,9,10 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद कुल 357 लाभार्थी छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम प्रत्येक केंद्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया गया । इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य,अध्यापक गण , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सरपंच, एसएफएसईपी एपीसी रवि पाल तथा ट्रस्ट के सामाजिक कार्यकर्ता रेनू कंवर, बेबी वर्मा, लोकेश खटीक, सोनल खींची, राकेश मीणा, बसंत गौर संस्था के एसएफएसईपी टीचर्स उपस्थित रहे।
सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और विद्यालय अध्यापको द्वारा लाइट ऑफ़ लाइफ ट्रस्ट फाउंडर और ट्रस्टी डॉक्टर विल्ली मैडम तथा टीम का आभार व्यक्त किया गया।